दुमका, अगस्त 6 -- रानेश्वर। प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में बुधवार को प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत केंद्र द्वारा संचालित पेंशन योजना की लाभुक का भौतिक सत्यापन मोबाइल ऐप के माध्यम से 10 अगस्त तक सम्पन्न कराने की निर्देश सभी पंचायत सचिव को दी गई। समीक्षा के दौरान आसनबनी पंचायत एवं तालडंगाल पंचायत में भौतिक सत्यापन की स्थिति काफी खराब पाई गई। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित पंचायत सचिव का वेतन स्थगित कर दी गई। पीएमजनमन आवास योजना का कार्य हर हाल में 31 दिसंबर 25 तक पूर्ण कराने के8 निर्देश पंचायत सचिव को दी गई। अबुआ आवास का निर्माण कार्य मे भी तेजी लाने की निर्देश दी गई। और समयसीमा के अंदर निर्माण कार्य सम्पन्न कराने ...