पिथौरागढ़, मई 26 -- पिथौरागढ़। वड्डा क्षेत्र में सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पोखरिया एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें वहां सफाई मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि जिला पंचायत नियमित अपशिष्ट को साफ करने का कार्य कर रही है। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह, पुष्कर सिंह,त्रिभुवन जोशी,गोविन्द जोशी,उपेन्द्र खर्कवाल,कुण्डल थरकोटी ने दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक के अन्तर्गत पालीथिन का निरीक्षण किया। भविष्य में पॉलीथिन पाये जाने पर चालान की कार्रवाई की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...