दुमका, दिसम्बर 29 -- रानेश्वर । आंगनबाड़ी केंद्र की अनियमित संचालन एवं मनमानी रवैया को लेकर उपायुक्त दुमका के निर्देशानुसार सोमवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा हरिपुर पंचायत के राणाबांध एवं कादईपड़ा आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में काफी अनियमितता पाया गया। राणाबांध आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका अनुपस्थित थी। बीडीओ के द्वारा सहायिका से पूछताछ करने पर सहायिका द्वारा बताया गया कि सेविका प्रखंड की बैठक में गई है। जबकि प्रखंड में सेविका की कोई बैठक नहीं थी। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया। और सेविका से शोकॉज तलब किया। जबकि कादईपाड़ा आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। बीडीओ के केंद्र पहुंचने की सूचना पर सेविका भागती हुई केंद्र पहुंची । बीडीओ ने सेविका की इस हरकत पर कड़ी फटकार लगाया। एवं ससमय केंद्र खोलने एवं बंद करने की चेतावन...