दुमका, सितम्बर 16 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने सभी राजनितीक दलों के प्रखंड अध्यक्ष के साथ निर्वाचन से संबंधित बूथ स्तरीय समीक्षा बैठक किया। बैठक में गोपीकांदर प्रखंड के सभी 40 बूथ की समीक्षा की गई। निर्वाचन से संबंधित साफ निर्देश था कि बूथ में मतदाताओं की सुविधा को देते हुए 1200 तक ही होनी चाहिए। 1200 से ज्यादा मतदाता की संख्या बढ़ जाती है तो वैसे स्थिति में अलग से एक नया मतदान केंद की व्यवस्था होनी चाहिए। लेकिन गनीमत रहा कि गोपीकांदर प्रखंड के सभी 40 बूथ में मतदाताओं की संख्या 1200 से कम है। वैसे स्थिति में गोपीकांदर प्रखंड में मतदान केंद्रों की संख्या 40 बूथ यथावत रही। इस अवसर पर बैठक में बीपीआरओ उमेश साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नकुल शाह, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी, जेकेएल एम पार्ट...