पाकुड़, मई 26 -- प्रखंड में संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण सोमवार को बीडीओ टुडू दिलीप ने किया। इस दौरान अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार बीडीओ ने बरमसिया पंचायत के चौकीढाब गांव में भागवत सोरेन व घाघरजानी पंचायत के घाघरजानी गांव में ही लुबिन हांसदा तथा होपना मुर्मू के बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत किये गए कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने लाभुक से गड्ढा खुदाई के बाद ट्रेंच कटिंग कार्य करने का निर्देश दिया गया। उसी तरह जनमन आवास योजना के तहत डांगापाड़ा पंचायत के बमनीपहाड़ गांव में लाभुक बासु पहाड़िया, चमरी पहाड़िन, चुड़की पहाड़िन, देवी पहाड़िन, कालीदास पहाड़िया, लक्ष्मी पहाड़िया, सलोमी पहाड़िन, टुपली पहाड़िन, बामु पहाड़िया के आवास कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया। रूफ लेवल तक कार्य ...