सिमडेगा, मई 21 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में युवा कम्पास केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को किया गया। कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित बीडीओ नैमन कुजूर ने फीता काटकर किया। मौके पर बताया गया कि युवा कम्पास का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण, मार्गदर्शन, कैरियर काउंसलिंग और स्टार्टअप में सहयोग करते हुए अवसर प्रदान करना है। बीडीओ ने कहा कि यूथ हब न केवल युवाओं को आगे बढ़ाने का माध्यम बनेगा, बल्कि यह समाज को नई दिशा देने का कार्य भी करेगा। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, वर्कशॉप्स और प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इसके बाद रैली निकालकर जागरूक भी किया गया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा, 20 सुत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, सीओ किरण डांग, बीपीओ जया रश्मि, श्रवण बड़ाईक सहित कई पंचायत के मुखिया, बसंत, जीशान...