दुमका, मई 22 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा बुधवार को वृंदावनी पंचायत के दुर्गम पहाड़ पर मौजूद सुंदरडीह गांव पहुंचे। इस गांव में आवंटित बिरसा आवास योजना का जायजा लिया। अधिकांश आवास योजना का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। जबकि योजना मद के द्वितीय किश्त की राशि लाभुक को विमुक्त कर दी गई है। महज एक मात्र लाभुक सरस्वती पहाड़िन की आवास पूर्ण पाया गया। मौके पर ही बीडीओ ने इस पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव को आवास योजना में लाभुक को सहयोग करने की निर्देश दिया। साथ ही अविलंब आवास योजना पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में बांसकुली पंचायत के जगदीशपुर गांव के पहाड़िया टोला में आवंटित बिरसा आवास योजना की जायजा लिया गया। यहां 5 की संख्या में लाभुक को बिरसा आवास की स्वीकृति दी गई है। लेकिन आवास का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। जबकि ...