दुमका, अक्टूबर 30 -- मसलिया। मसलिया बीडीओ अजफर हसनैन ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलियाजोर पंचायत का दौरा करते हुए गांवो में ग्रामीणों की समस्या के साथ साथ जनवितरण प्रणाली दुकान, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र , विद्यालय सहित संचालित योजनाओं का निरीक्षण किए। इस अवसर पर बीडीओ अजफर हसनैन ने पंचायत के चित्रसनी गांव पहुंचकर जनवितरण प्रणाली दुकान की निरीक्षण किए। जिसमें दुकान में लगे सूचना पट्ट में किसी प्रकार का कोई सूचना अंकित नही पाया गया। वितरण एवं स्टॉक पंजी सत्यापित नहीं पाया गया। वहीं माह नवंबर के आवंटन भंडारण कम पाया गया। इसके अलावा धोती साड़ी का शत प्रतिशत वितरण भी नहीं किया गया था। उपरोक्त अनियमितता को लेकर बीडीओ ने डीलर को शो-कॉज किया। वहीं बेलियाजोर गांव में भी दो डीलर की स्थिति भी वैसा ही पाए जाने पर शो-कॉज किया गया। कहा ...