दुमका, सितम्बर 16 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर के प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में सभी बीएलओ तथा सुपरवाइजर के बीच निर्वाचन को लेकर कार्यशाला एवं समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस बैठक में बीडीओ सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि एस आई आर, गूगल मैप, नजरी नक्सा एनक्टर 1 एवं अन्य निर्वाचन कार्य का रिपोर्ट या प्रतिवेदन 16 सितंबर मंगलवार तक सभी प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करें। आगे उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इन सभी कार्यों को पूरा कर रिपोर्ट दे ताकि आगे की रिपोर्ट पाकुड़ की भेजा जा सके। इस अवसर पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी उमेश कुमार साह, बीएलओ स्नेहलता टुडू, मरियम मरांडी, एल्विन किस्कू, मोरू कल्पना हांसदा, हेलन किस्कू सहित सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...