चतरा, जून 29 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखण्ड कार्यालय परिसर के सभागार भवन में बीएलओ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ वँकिरा ने की इस मौके पर बीपीआओ अखिलेश कुमार सिंह, प्रखण्ड समन्यवक प्रमोद कुमार, अमीन प्रकाश व बीएलओ मुख्य रूप से उपस्थित थे। सभी बीएलओ को अपने अपने कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्र का नजरी नक्शा जिन्होंने बनाया है उन्होंने बीडीओ के समक्ष जमा किया व जिन्होंने नही बनाया है उन्हें जल्द ही नजरी नक्शा की-मैप, गुगल मैप सीएडी व्यू (मतदान केंद्रों का लेआउट) बना लेने का निर्देश दिया गया । इस विधि की विस्तृत जानकारी भी दी गयी । बीडीओ सोमनाथ ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव झारखंड रांची द्वारा मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, की-मैप आदि किए जाने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सेविका सह बीएलओ ...