दुमका, अक्टूबर 10 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। पंचायत दिवस के मौके पर गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा बांसकुली पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया। पंचायत सचिवालय में मुखिया अशोक किस्कू के अलावे पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, बीएलई, स्वयंसेवक उपस्थित थे। इस पंचायत के पहाड़िया टोला में निर्माणाधीन पीएमजन्मन योजना के लाभुकों का योजना कार्य का निरीक्षण किया गया। जिसमें कई आवास की निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाई गई। संबंधित पंचायत सेवक को अविलंब आवास योजना को पूर्ण कराने के निर्देश दी गई। अबुआ आवास योजना के लाभुक विमला मिर्धा योजना कार्य मद के प्रथम किश्त लेने के बाबजूद लंबे समय से कार्य प्रारंभ नहीं किया। इस बीडीओ ने उसे जल्द कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया। अन्यथा राशि वसूली हेतु आवश्यक कार्रवाई की चेतावनी दिया। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र स...