दुमका, अगस्त 20 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ कमलेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा प्सल टू उच्च विद्यालय रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर की बारीकी से जांच की। जिला परियोजना के द्वारा उपलब्ध कराये गये बेंच-डेस्क की गुणवत्ता की भौतिक जांच की गयी। कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने विद्यालय में उपस्थित छात्रों से विभिन्न विषयों से संबंधित प्रश्न पूछे और उनकी अध्ययन स्थिति का आकलन किया। उन्होंने शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने तथा पठन-पाठन की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में कक्षाओं की स्वच्छता, पेयजल की उपलब्धता एवं शौचालयों की स्थिति की भी समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, जिला परियोजना इकाई द्वारा संचालित विभि...