दुमका, अगस्त 2 -- रानेश्वर । बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शनिवार को आसनबनी पंचायत का दौरा किया। इस दौरान श्री सिन्हा पंचायत सचिवालय पहुंचे। वहां केंद्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभुक का सत्यपन मोबाइल एप्प से किया जा रहा था। सत्यापन कार्य का औचक निरीक्षण किया। 12 लाभुक का सत्यापन किया गया । साथ ही पंचायत सचिवालय के समीप मौजूद उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कचहरी टोला का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय में दोनों शिक्षक मौजूद था। एमडीएम में बच्चों को खिचड़ी दिया गया। इस दौरान बीडीओ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आसनबनी का भी निरीक्षण किया। अस्पताल में पदस्थापित एक चतुर्थ वर्ग कर्मी अनुपस्थित पाया गया। अन्य सभी कर्मी उपस्थित थे। ओपीडी रजिस्टर के निरीक्षण करने पर 10 मरीज की चिकित्सा की गई थी। अस्पताल परिसर एवं रोड में हुई जल जमाव का भी अवलोकन किय...