दुमका, नवम्बर 6 -- रानेश्वर इलाके में संचालित विद्यालयों में बरती का रही अनियमितता को लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। रंगालिया पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुर्गाबनी का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में प्रतिनियुक्त सह प्रभारी शिक्षक कमलेश कुमार महतो को उपस्थित पाया गया। विद्यालय में वर्ग प्रथम से लेकर वर्ग पंचम तक संचालित होती है। और कुल 33 छात्र नामांकित है। जिसमें से 28 बच्चे उपस्थित पंजी में दर्ज पाया गया। बच्चों की भौतिक सत्यपन में उपस्थिति पंजी से 6 की संख्या में कम बच्चे पाए गए। जो मध्याह्न भोजन योजना में हेराफेरी की मामला प्रकाश में आया। छात्रों की उपस्थिति को लेकर पूछताछ करने पर शिक्षक कमलेश सन्तोषप्रद उत्तर नहीं दिया। विद्यालय विकास मद,ईको क्लब मद,झारखंड खेल...