पाकुड़, दिसम्बर 12 -- बीडीओ ने किया पेवर ब्लॉक निर्माण स्थल का निरीक्षण बीडीओ ने किया पेवर ब्लॉक निर्माण स्थल का निरीक्षण हिरणपुर, एक संवाददाता। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मॉडल प्लस टू उच्च विद्यालय हिरणपुर परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण को लेकर गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी टूडू दिलीप ने विद्यालय परिसर का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने विद्यालय प्रांगण के उस हिस्से को करीब से देखा, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रार्थना सभा के लिए एकत्रित होते हैं। उन्होंने कहा कि पेवर ब्लॉक लगने से छात्रों को प्रार्थना, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और अन्य गतिविधियों के दौरान बेहतर एवं सुविधाजनक स्थान मिल सकेगा। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कुल पांच विद्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। जिसके बाद मापी रिपोर्ट तैयार कर जि...