दुमका, जुलाई 3 -- रानेश्वर। प्रतिनिधि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निदेशानुसार प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रानेश्वर राजेश कुमार सिन्हा द्वारा प्रखण्ड अन्तर्गत बिलकांदी पंचायत के चकिन्द्रप्रसाद गांव में पीएम जनमन आवास योजना अन्तर्गत लाभुकों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया गया। लाभुक लतिका पहाड़िया का आवास योजना में ढलाई लेवल तक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लाभुक मिन्ती पहाड़िया और शांति पहाड़िया के आवास योजना में सेटरिंग का कार्य किया जा रहा है। लाभुकों को इसी महीने ढलाई का कार्य कर लेने का निदेश दिया गया। लाभुक पार्वती पहाड़िया, रेखा पहाड़िया, सुकुलता पहाड़िया, मिलन पहाड़िया और देवी पहाड़िया आदि का आवास योजना में रूफ लिटंन लेवल तक का कार्य कर लिया गया है और आगे का कार्य जारी है।उपरोक्त सभी लाभुकों के खाते में पीएम जनमन योजना के तहत तृतीय क...