पलामू, अगस्त 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के उंटारी रोड के बीडीओ श्रवण भगत ने मंगलवार को लुंबा सतबहिनी पंचायत के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पड़े पैमाने पर अनियमितता मिली। गवरलेटवा टू आंगनबाड़ी केंद्र पूरी तरह बंद पाया गया। वहां किसी भी तरह का पंजी, पोषाहार व बच्चे नहीं पाए गए। वहीं गवरलेटवा आंगनबाड़ी केंद्र वन खुला था। लेकिन वहां मात्र छह बच्चे ही उपस्थित थे। जबकि उपस्थिति पंजी में काफी भिन्नता देखी गई। इस पर बीडीओ ने सेविका को फटकार लगाई। कम उपस्थिति को लेकर सेविका ने बताया कि यह केंद्र विद्यालय में संचालित होता है। बच्चे स्कूल में भी बैठ कर पढ़ाई करते हैं। निरीक्षण के क्रम में सतबहिनी आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे, जो रेलवे ट्रैक के निकट अवस्थित है। केंद्र के चारों ओर पानी व कीचड़ भरा पड़ा था। स्थानीय लोग...