कोडरमा, अक्टूबर 8 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) हुलास महतो ने जामू पंचायत के विभिन्न गांवों का दौरा किया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभुकों को शीघ्रता से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने स्पष्ट कहा कि जिन लाभुकों को प्रथम किस्त की राशि मिल चुकी है, वे तुरंत आवास निर्माण प्रारंभ करें। इसके साथ ही उन्होंने पंचायत भवन जामू का भी निरीक्षण किया और भवन परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। पंचायत सेवक और रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। बीडीओ महतो हरलाडीह स्थित आंगनबाड़ी केंद्र भी पहुंचे, जहां उन्होंने पोषण वाटिका स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध स्थल पर्याप्त है और वहां लगे आम-अमरूद...