दुमका, जनवरी 1 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर जन वितरण प्रणाली दुकान की जांच किया। औचक निरीक्षण के क्रम में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर व रंगालिया पंचायत के तीन डीलर के दुकानों की जांच किया। जांच के क्रम में डीलर को उपलब्ध कराया गया स्टॉक अनाज का रजिस्टर के साथ जब गोदाम में मिलान किया तो बड़ी मात्रा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। बीडीओ सह एमओ के द्वारा प्रखंड के तीन डीलर की दुकान का किए गए औचक निरीक्षण में कुल 62 क्विंटल 50 किलो अर्थात 125 बोरा खाद्यान्न गायब मिला। जब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीडीओ ने स्टॉक की ऑनलाइन मिलान की मामला कालाबाजारी किए जाने का सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हरिपुर पंचायत के डीलर मनोरमा साहा की जनवितरण प्...