दुमका, नवम्बर 7 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ सह एमओ विजय प्रकाश मरांडी ने डीलरों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। बैठक में बीडीओ ने बताया कि शुक्रवार को जिला पीडीएस पदाधिकारियों की टीम के द्वारा प्रखंड खाद्य गौदाम तथा पीडीएस दुकानों का भी निरीक्षण किया जाएगा। बीडीओ ने बैठक में सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया कि स्टॉक पंजी, वितरण पंजी, निरीक्षक पंजी नियमित रूप से संधारण करें और ब्लेक बोर्ड में सभी लाभुकों का नाम अंकित करें। बैठक में दुकान परिसर की साफ-सफाई रखने को कहा। सभी को हिदायत देते हुए कहा कि सभी डीलर महिना के एक तारिख से पहले राशन वितरण करना सुनिश्चित करें। राशन वितरण में किसी तरह की लापरवाही न करें। मौके एजीएम माईकल हेंब्रम, डीलर संघ प्रखंड अध्यक्ष संजय प्रसाद भगत, बाबूराम मुर्मू, ...