सराईकेला, अक्टूबर 10 -- राजनगर बीडीओ मलय कुमार ने टीटीडीह पंचायत के बड़ामतालिया, खैरबनी गाँव भ्रमण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। इस दौरान बीनापानी महतो, सुभाषिनी महतो, सुभद्रा महतो का अबुआ आवास का जायजा लिया एवं जल्द से जल्द आवास पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीँ ग्राम प्रधान, ग्रामीण के साथ बैठकर लंबित आवास को पूरा करने हेतु ग्रामसभा करने को कहा। साथ ही मनरेगा अंतर्गत बागवानी, सिंचाई कूप, तसर पालन जैसे योजना से जुड़कर अतिरिक्त आय सृजन हेतु आगे आने को कहा। बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र जाकर बच्चों से बातचीत की तथा मध्याहन भोजन की जानकारी ली। सेविका ने बीडीओ साहब को केंद्र की जीर्णशीर्ण स्थिति से अवगत कराया, वहीँ पर ग्राम प्रधान को निदेश दिया कि ग्रामसभा करके मुखिया जी के माध्यम से प्रस्ताव दें। पंचायती राज से चल रही सड़क निर्माण योजना स्थल निरिक्ष...