दुमका, नवम्बर 8 -- शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड समाहरणालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी डीलरों के साथ जन वितरण प्रणाली व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर विशेष बैठक की। बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को दुकान की साफ-सफाई करने, सूचना पट, ब्लैक बोर्ड भंडारण पट्ट, दुकान की दीवार पर अंत्योदय, पी एच एवं ग्रीन राशन कार्ड धारी की संख्या राशन की मात्रा जिला द्वारा उपलब्ध कराया गया। बैनर पोस्टर एवं टोल फ्री नंबर दीवाल पर अंकित करने आदि का निर्देश दिया गया। जिन कार्ड धारी का बी मशीन में नहीं उठ रही हो उसे ओटीपी के माध्यम से राशन उपलब्ध कराने, नवंबर दिसंबर में सभी लोगों को राशन वितरण करने में तेजी लाने धोती साड़ी नमक आदि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री सत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया। सरकार द्वारा घोषित अवकाश को...