दुमका, सितम्बर 21 -- बीडीओ ने किया जन वितरण दुकानों का निरीक्षण रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ सह एमओ राजेश कुमार सिन्हा ने शनिवार को इलाके में संचालित करीब आधा दर्जन जन वितरण प्रणाली दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रघुनाथपुर मोड़ में स्थित दामोदर दत्त का राशन दुकान महेशबथान गांव के लक्ष्मी एसएचजी ग्रुप, रानेश्वर बाजार के नन्दलाल घोष का राशन दुकान, एकतल्ला गांव के राधाकांत घोष का राशन दुकान एवं सुखजोड़ा गांव के इकबाल हुसैन की राशन दुकान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीलरों को लाभुकों के बीच राशन वितरण करते पाया गया। दुकान पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया था। मौके पर स्टॉक रजिस्टर भी अवलोकन किया गया। डीलर करीब 50 प्रतिशत लाभुकों के बीच खाद्यान्न वितरण कर चुका है। आगामी साथ दिनों के अंदर शत प्रतिशत खाद्यान्न वितरण एवं धोती साड़ी वितरण...