दुमका, जुलाई 29 -- दलाही, प्रतिनिधि।मसलिया प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अजफर हसनैन और बीटीएम श्यामसुंदर सिंह, प्राभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी तंजीम आलम ने संयुक्त रूप से खाद दुकानों की औचक निरक्षण किया। यह कार्रवाई खाद की कालाबाजारी और अनियमितता की शिकायतों के बाद की गई है। जानकारी देते हुए बीटीएम श्यामसुंदर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं। ग्राम पंचायत न्याडीह स्थित संजय मंडल के खाद दुकान में निरीक्षण के दौरान रेट बोर्ड अपडेट नहीं पाया गया। यूरिया और डीएपी का मूल्य धुंधला और पढ़ने लायक नहीं था। वहीं भंडारण पंजी, स्टॉक रजिस्टर और वितरण का लेखा-जोखा भी उपलब्ध नहीं था। अधिकारियों को संदेह है कि यहां से मसलिया से बाहर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। इसी पंचायत के फूलचंद मंडल के पास खाद ...