कटिहार, जुलाई 22 -- बारसोई। सोमवार को प्रखंड के भवानीपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरिया स्कूल का प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने किया औचक निरीक्षण प्रधानाध्यापक को कारण बताओं नोटिस जारी किया। इस संबंध में बीडीओ हरि ओम शरण ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरिया स्कूल का निरीक्षण किया। बच्चों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया तो हक्का-बक्का रह गए। बच्चों की उपस्थिति तीन दिन से नहीं बनाए गए थे। जिसमें काफी अनियमित पाई गई है। तीन दिनों से बच्चों की उपस्थिति नहीं बनाई गई है। उपस्थिति पंजी संधारित नहीं है। बच्चों की उपस्थिति बहुत कम है। जिसको लेकर स्कूल के प्रधान प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर विभागीय करवाई की जाएगी। एमडीएम प्रभारी को भी पत्र प्रेषित की...