दुमका, अगस्त 7 -- मसलिया, प्रतिनिधि। उपायुक्त दुमका के निर्देश पर बीडीओ अजफर हसनैन ने बुधवार को आमगाछी पंचायत में जनमन आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने निझौर गांव के पहाड़िया टोला पहुंचकर संचालित जनमन आवास का निरीक्षण करते हुए लक्ष्य के अनुरूप कार्य प्रगति नहीं होने पर लाभुक से बातचीत किए। लाभुक ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के कारण ईटा नहीं मिलने से कार्य में विलम्ब हो रहा है। बीडीओ ने सभी लाभुकों को यथाशीघ्र आवास पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जनमन आवास का पैसा 15 सितंबर तक ही मिलेगा। उसके बाद पैसा नहीं मिलेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ से पीसीसी निर्माण तथा एक चापानल मरम्मती की मांग की। साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र निझौर का निरीक्षण करने पर केवल एएनएम ही उपस्थित थी। नया भवन बन जाने के बाबजूद पानी, बिजली की व्यवस्था न...