दुमका, अगस्त 13 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा मंगलवार को बांसकुली पंचायत में संचालित 4 की संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां आंगनबाड़ी केंद्र में व्यापक अनियमितता सामने आया। इस दौरान सिजुआ डंगलपडा, सिजुआ, मुड़जोड एवं कुमिरखला गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें सिजुआ एवं कुमिरखला गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। जबकि सिजुआ डंगलपडा एवं मुड़जोड़ा केंद्र में 2 -3 बच्चे उपस्थित था। किसी भी केंद्र में सेविका उपस्थित नहीं थी। सहायिका केंद्र खोल रखी थी। सिजुआ डंगलपडा एवं मुड़जोड़ा केंद्र में पोषाहार नहीं बनाया गया। मुड़जोड़ा केंद्र 2 की सहायिका को पोषाहार को लेकर पूछने पर बताया कि लकड़ी के अभाव में पोषाहार नहीं बनाया गया है। गैस चूल्हा को लेकर पूछने पर बीडीओ ...