दुमका, अगस्त 18 -- रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा सोमवार को वृन्दाबनी पंचायत के मातकमबेड़ा गांव में मौजूद आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित टीकाकरण किया जस रहा था। जबकि केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। सेविका अनिता देवी भी केंद्र में अनुपस्थित थी। केंद की सहायिका अनिता देवी केंद्र में उपस्थित थी। बीडीओ के द्वारा जब सहायिका से पूछताछ की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र में 7 कई संख्या में बच्चे आए थे। लेकिन उन्हें छुट्टी दे दिया गया। कारण पोषाहार नहीं बनाया गया है। पोषाहार नहीं बनाने के कारण पूछने पर सहायिका ने बताया कि सेविका द्वारा पोषाहार की सामग्री नहीं भेजी गई है। बीडीओ ने इसे गंभीरता से लिया और आंगनबाड़ी सेविका को स्पष्टिकरण किया गया। मौके पर पंचायत...