दुमका, दिसम्बर 4 -- रानेश्वर्र। आंगनबाड़ी केंद्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं लेकिन आंगनबाड़ी सेविका सभी बच्चा कज़ फर्जी उपस्थिति दर्ज कर ली गई थी। यह मामला प्रखंड के पाटजोर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र पाटजोर संख्या 2 की है। बच्चों की फर्जी उपस्थिति दर्ज करने की मामला तब प्रकाश में आया। जब बीडीओ सह सीडीपीओ राजेश कुमार सिन्हा गुरुवार करीब 11 बजे सुबह उक्त आंगनबाड़ी केंद्र की औचक निरीक्षण करने पहुंचे। केंद्र पहुंचने पर बीडीओ सह सीडीपीओ ने पाया कि केंद्र में साप्ताहिक नियमित टीकाकरण चल रही थी। लेकिन केंद्र में बच्चा अनुपस्थित था। इसे लेकर बीडीओ ष्ठ सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अर्चना घोष मंडल से पूछताछ किया तो सेविका के जवाब दिया कि बच्चे आनेवाले है। इस पर बीडीओ सह सीडीपीओ ने बच्चो की उपस्थिति पंजी की मांग किया। काफी देर बाद सेविका उपस्थित...