रामगढ़, मई 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी बीडीओ अनु प्रिया ने गिद्दी ख पंचायत के खराब चापनल बनवाने की बात कही हैं। बीडीओ ने कहा पंचायत सचिव को गिद्दी ख पंचायत के खराब चापानल का सर्वे करके मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया है। डाड़ी बीडीओ ने कहा मुखिया फंड से चापानल मरम्मत कराने का कार्य कराया जाएगा। डाड़ी बीडीओ ने हिन्दुस्तान अखबार में 7 मई को गिद्दी में 39 चापानलों से नहीं मिल रहा है, पानी खबर संदर्भ में चापानल मरम्मत कराने की बात कही है। पंचायत के जीपीएस ने कहा चूंकि चापानल पीएचईडी का है, इसलिए प्रकाशित खबर की प्रति पीएचईडी विभाग को वाट्सअप से भेज दिया गया है। वहीं खबर प्रकाशित होने के बाद गिद्दी ख पंचायत की मुखिया उषा देवी ने बुधवार को पंचायत के खराब चापापल को बनवाने के लिए मिस्त्री से चेक कराया है। इसके बाद स्टीमेट बनवाकर फंड उपलब्ध...