रांची, जुलाई 21 -- खलारी, प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने सोमवार को कार्यालय में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में त्वरित समाधान किया। शिकायत सुनवाई के दौरान महिलाओं ने मुख्य रूप से मंईयां सम्मान योजना, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन की राशि नहीं मिलने की शिकायत की। बीडीओ ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया और पात्र लाभुकों को योजनाओं की जानकारी देते हुए संबंधित अधिकारियों को आवेदन निष्पादन का निर्देश दिया। उन्होंने कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान कर अग्रतर कार्रवाई के लिए स्वीकृति दी और अन्य समस्याओं को शीघ्र निपटाने का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...