एटा, नवम्बर 25 -- अलीगंज। बीडीओ शिव शंकर शर्मा ने मंगलवार को नदराला, अलीपुर सहित अलीगंज क्षेत्र के विभिन्नवों का निरीक्षण कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण एसआईआर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ को कई गांवों में फर्जी वोट दर्ज मिले। जिन पर तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित नामों को कटवाया गया। बीडीओ ने निर्देश दिए कि जांच शक्ति से की जाए ताकि किसी भी फर्जी वोटर का नाम सूची में न रहे। उन्होंने बीएलओ व संबंधित कर्मचारियों को आदेशित किया कि पात्र व्यक्तियों के फॉर्म प्राथमिकता से भरवाए जाएं और समय पर जमा कराए जाएं साथ ही यह भी कहा कि एसआईआर प्रक्रिया में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...