कोडरमा, मई 6 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड की जानपुर पंचायत का सोमवार को बीडीओ भोला पांडेय ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत सचिवालय की साफ-सफाई, पंचायत ज्ञान केंद्र, बायोमीट्रिक हाजिरी, पंचायत सहायकों की उपस्थिति, संचिकाओं और कैशबुक की जांच की गई। मनरेगा के तहत चल रही बिरसा हरित ग्राम योजना में लाभुकों को बागवानी के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बिरसा सिंचाई और कूप योजना के लाभुकों को भी योजना का लाभ लेने को कहा गया। कलीडीह, लेंबोइया गांव में रीता देवी,पति- बासो सिंह के आम बागवानी का निरीक्षण किया गया। इसी गांव में सुमन देवी और प्रदीप सिंह की जमीन पर हो रही आम बागवानी की भी जांच की गई। जानपुर की फुलेरवा खातून, पति- असगर अली के नए बागवानी कार्य का निरीक्षण कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास और अबुआ आवास योज...