कटिहार, अगस्त 2 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र। प्रखंड कार्यालय में मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश की अध्यक्षता में सभी बूथ लेबर ऑफिसर की बैठक की गई। बैठक में 1 सितंबर 2025 तक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद मतदाताओं का दावा आपत्ति ,नाम सुधार तथा जिन मतदाताओं द्वारा अब तक उपयुक्त दस्तावेज जमा नहीं किया गया है सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी बूथ लेवल ऑफिसरों को निर्देश दिया गया कि सभी बूथों पर मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है। इसके अनुरूप जिन लोगों के नाम सूची में छूट गया है या फिर 1 अगस्त तक 18 वर्ष पूरे कर रहे हैं। पुनः बूथ लेवल पर इसकी गहन जांच कर ले। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर कार्यरत रहेंगे स...