सीवान, मार्च 21 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड के तीन पंचायतों महुवारी, उखई और भटवलिया के महादलित टोले में चल रहे आवास सर्वे का औचक निरीक्षण बीडीओ वैभव शुक्ल ने गुरुवार को किया। इस दौरान बीडीओ ने लाभुकों को सर्वे के लिए कोई भी राशि कर्मियों को नही देने की अपील की। साथ ही उन्होंने सर्वे कर्मी या बिचौलियों द्वारा किसी भी प्रकार की राशि मांगने पर तुरंत प्रखंड कार्यालय में शिकायत करने की बात कही। इसके अलावा बीडीओ ने महादलित टोलो में बिजली, पानी, पेंशन, राशन, गली- नली जैसी बुनियादी सुविधावो की भी जांच की। इसी क्रम में महुवारी के 2 और भटवलिया के 4 पात्र लोगो को पेंशन का फॉर्म विकास मित्र से ऑन द स्पॉट भरवाया गया। इस दौरान उन्होंने विकास मित्र द्वारा तैयार विकास रजिस्टर का भी जांच पड़ताल किया। इसमें महादलित परिवारों का नाम पंजी में अधूरा था, और...