समस्तीपुर, फरवरी 21 -- चकमेहसी। बीडीओ देवेंद्र कुमार ने गुरुवार को चकमेहसी थाना अंतर्गत कलौंजर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में नाम जोड़े जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान फुलहट्टा गांव में अनुसूचित जाति परिवार के घरों का भ्रमण करने के साथ सभी पात्र लोगों का नाम जुड़वाया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा भी टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। किसी को कोई समस्या हो तो पदाधिकारी से संपर्क करने व टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की जानकारी साझा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...