गिरडीह, जून 13 -- देवरी। देवरी बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने गुरुवार को हरियाडीह पंचायत के कई गांवों का दौरा कर प्रधानमंत्री, अबुआ व अम्बेडकर आवास योजना के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। बीडीओ कच्छप ने हरियाडीह पंचायत के धमनमारा, पिपराटांड़ एवं डुमरबक्की आदि गांवों का दौरा करते हुए स्वीकृत अबुआ व प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य स्थल का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने लाभुकों को बरसात के पूर्व आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही पूर्ण हो चुके आवासों का जियो टेग करवाकर मनरेगा के तहत कुल 95 मैनडेज की मजदूरी राशि भुगतान करवाने का निर्देश कनीय कर्मियों को दिया। उन्होंने उपरोक्त गांवों में मनरेगा से संचालित कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया। मौके पर आवास योजना के प्रखंड समन्वयक अशोक मरांडी, राजीव रंजन, बीपीओ...