हजारीबाग, जून 21 -- इचाक, प्रतिनिधि। प्रखंड के देवकुली गांव की गरीब महिला संगीता देवी के आवास संबंधी खबर अखबारों में छपने के बाद जिले के डीसी शशि शेखर सिंह ने संज्ञान लेते हुए स्थिति का जायजा लेने का निर्देश बीडीओ संतोष कुमार को दिया।जिसके बाद बीडीओ संतोष कुमार ने आवास को ऑर्डिनेटर पूर्णिमा कुमारी और पंचायत सचिव अमरदीप रावत के साथ देवकुली स्थित संगीता के पहुंचें। पड़ोस के घर में रह रही संगीता ने बताया कि पति की मौत पूर्व में हो चुकी है। घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है।संगीता के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए वीडियो संतोष कुमार ने आश्वासन दिया कि अबुआ आवास की राशि के आवंटन होते ही संगीता को पहली किस्त की राशि दे दी जाएगी। आवास सूची का अवलोकन करने पर पाया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष के आवास सूची में संगीता का नाम 95 नंबर पर था जिसके कार...