लोहरदगा, मई 29 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के भंडरा बीडीओ प्रतिमा कुमारी ने गुरुवार को प्रखंड के जमगांई पंचायत क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने पंचायत के सावित्री देवी, शनिचरीया देवी आदि लाभुकों को आवंटित अबुआ आवास का निरीक्षण किया। लाभुकों से उन्होंने कहा कि आवास निर्माण में आ रही परेशानियों को दूर करते हुए कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करें। आवास के अलावा जॉन लकड़ा, मंगलदास लकड़ा और विनोद लकड़ा को आवंटित बागवानी योजना का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान मुखिया धनेश्वरी उरांव, जनसेवक, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...