चतरा, दिसम्बर 5 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। बीडीओ सोमनाथ वांकिरा शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के पथरिया में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका ममता आवश्यक कार्य से बाल विकास परियोजना कार्यालय गयी हुई है, इस दौरान उन्होंने सहायिका आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये साफ-सफाई रखने को कहा। उन्होंने बच्चों के लिए संचालित शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा की। सेविका सहायिका को निर्देश दिया गया कि वे बच्चों के लिए सभी आवश्यक शैक्षणिक गतिविधियां नियमित रूप से चलायें, ताकि उनके सीखने और पढ़ने की क्षमता का विकास हो सके. बीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र में कुछ समय तक बच्चों को पढ़ाया और सीखने की ललक विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...