रामगढ़, मई 22 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा वर्मा व बीपीओ कामाख्या प्रसाद ने बुधवार को उमवि सरगडीह, आयुष्मान आरोग्य मंदिर व आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 1 व 2 का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को दी जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। सोनडीमरा में आयोजित आयुष्मान आरोग्य शिविर में आए मरीजों व गर्भवती महिलाओं से मुलाकत की। बीडीओ सरगडीह पंचायत सचिवालय पहुंची और यहां संधारित पंजियों व अभिलेखों का निरीक्षण की। इससे पूर्व कुम्हरदगा पंचायत क्षेत्र के दौरे के क्रम में मुखिया सुनीता देवी व ग्रामीणों ने बीडीओ को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए कुम्हरदगा में पंचायत सचिवालय निर्माण की मांग को दोहराते हुए कहा कि पंचायत सचिवालय नहीं रहने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीडीओ ने ग्रामीणों की सम...