गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड परिसर सभाकक्ष में मंगलवार को दिनभर बैठक का दौर चला। गांडेय बीडीओ निशात अंजुम ने विभिन्न विभाग के कर्मियों और पदाधिकारियों के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश दिए। पहली बैठक आंगनबाड़ी सेविका, स्वास्थ्य विभाग की सहिया और स्वास्थ्य कर्मियों के साथ हुई। जिसमें जन्म प्रमाण पत्र बनाने के विषय में चर्चा की गई। बीडीओ ने कहा कि बच्चे के माता - पिता जिस पंचायत से संबंध रखते हों, उक्त पंचायत सचिव के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। बच्चे का जन्म अस्पताल में होने से अस्पताल के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। दूसरी बैठक मुखिया और पंचायत सेवक के साथ की गई जिससे संबंधित पंचायत में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई। तीसरी बैठक पंचायत सहायकों के साथ की गई जिसमें पंचायत स्तर में अधूरे पड़े पीएम आव...