दुमका, जुलाई 5 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के अमड़ापहाड़ी पंचायत का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पंचायत स्तर पर चल रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जांच किया। जांच के क्रम में योजनाओं में कुछ कमियां भी मिली, जिसे अविलंब दुरुस्त करने का बीडीओ ने निर्देश दिया। वहीं मनरेगा द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न बागवानी योजनाओं का भी निरीक्षण किया। मौके पर बीडीओ ने विशेषकर बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना के लाभुकों से मिलकर बातचीत की। उन्होंने संबंधित ग्राम रोजगार सेवक से कहा कि बागवानी में लगे पौधों की निरंतर निकाई-गुड़ाई करते रहें। बागवानी योजना का उद्देश्य ही पर्यावरण को हरा-भरा करने के साथ-साथ लाभुकों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। मौके पर ही मनरेगा कर्मियों को अधिक से अधिक लोगों को बागवानी यो...