लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 12 -- मनरेगा में सामग्री मद के बकाया का भुगतान करने का बजट मिलने के बाद खीरी जिले के बीडीओ निघासन व बिजुआ ने मनमाने ढंग से करोड़ों का भुगतान कर दिया। राज्य स्तर पर मामला पहुंचने के बाद जेडी मनरेगा ने दोनो बीडीओ के वित्तीय अधिकार प्रतिबंधित करते हुए राज्य स्तर से ही डोंगल डिलीट कर दिया गया है। मनरेगा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में सामग्री मद में हुए खर्च का भुगतान करने के लिए शासन स्तर से बजट जारी किया गया। इसमें साफ निर्देश दिया गया कि जारी बजट से वित्तीय वर्ष 2023-24 की देयताओं का भुगतान किया जाए पर बीडीओ बिजुआ और निघासन ने ऐसा नहीं किया बल्कि 2023-24 के लिए मिले बजट से 2024-25 व 2025-26 के खर्चों का भुगतान कर दिया। इसमें बीडीओ बिजुआ ने 146.52 लाख का भुगतान 2023-24 के बजाए 2024-25 व 2025-26 का कर दिया। जबकि निर्धारित व...