गिरडीह, अगस्त 25 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड में संचालित लगभग सभी सरकारी महकमा प्रभार में चल रहा है। यहां तैनात प्रखंड विकास पदाधिकारी अमल कुमार को प्रभार दर प्रभार मिलता जा रहा है। पूर्व में जहां वे अंचल अधिकारी और सीडीपीओ का प्रभार संभाल रहे थे, अब उन्हें जमुआ का एमओ भी प्रभार दिया गया है। उपायुक्त के आदेश पर बीडीओ अमल कुमार को प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का दायित्व दिया गया है। इस बाबत जानकार बताते हैं कि बीडीओ को एक साथ चार विभाग का पदाधिकारी बनाये जाने से सभी विभागों का कार्य प्रभावित हो सकता है। बीडीओ पूरे प्रखंड में विकास कार्य देखते हैं। अंचल कार्यालय में काफी वर्क लोड है। यहां जमीन सम्बंधित सैकड़ों कार्य लंबित हैं। ऐसी स्थिति में आपूर्ति का जिम्मा भी इन्हें सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...