मुंगेर, जून 10 -- - सदर प्रखंड अंतर्गत मोहली पंचायत में 5 जून को आवास योजना की जांच करने गए थे बीडीओ व आवास सहायक मुंगेर, निज संवाददाता । सदर प्रखंड अंतर्गत मोहली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह शिक्षक विधान कुमार को मुफस्सिल थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि आरोपी विधान कुमार के विरूद्ध सदर बीडीओ रघुनंदन कुमार यादव ने आवास योजना की जांच के दौरान आवास सहायक और उनके साथ गाली गलौज करने, धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बीडीओ द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर संज्ञान लेते हुए मुखिया प्रतिनिधि सह बरियारपुर में बतौर सरकारी शिक्षक कार्यरत विधान कुमार को मोहली स्थित उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया गया। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया। बीडीओ ने ...