बोकारो, जुलाई 16 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड के चाकुलिया पंचायत के छात्र सुबल कुमार नंदी को आगे की पढ़ाई जारी रखने को लेकर बीडीओ कार्यालय की ओर से छात्र को आर्थिक सहयोग किया गया। प्रखंड के उप प्रमुख मोहन कुमार चक्रवर्ती के पहल पर छात्र ने बीडीओ प्रदीप कुमार को एनआईटी जमशेदपूर में चयनित होने के बावजूद आर्थिक अभाव से नामांकन नहीं लेने की जानकारी दिया। मामलें पर बीडीओ प्रदीप कुमार ने त्वरित पहल करते हुए प्रखंड कार्यालय से छात्र को सहायता प्रदान कराया। जिसमें प्रमुख बेला देवी, उप प्रमुख मोहन कुमा चक्रवती, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष, बीडीओ प्रदीप कुमार, सीओ दिवाकर दुबे सहित प्रखंड के विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मियों ने आर्थिक सहयोग किया। इस बाबत बीडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि छात्र के उच्च शिक्षण एनआईटी जमशेदपूर में नामांकन को लेकर 40 हजार...