जमुई, जुलाई 18 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा प्रखंड के बीडीओ के वाहन के दैनिक चालक ने जमुई के डीएम एवं मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त से गुहार लगाई है। माननीय उच्च न्यायालय पटना के सीडब्ल्यूजेसी संख्या- 17321 वर्ष 2022 के विभाग में पेंडिंग रहने पर जानकारी मांगी है। प्रखंड के गोलकी आम ग्राम वासी स्व कोकिल मंडल के पुत्र जय नारायण मंडल ने जमुई के समाहर्ता को प्रेषित आवेदन में लिखा है कि वह प्रखंड कार्यालय झाझा में दैनिक जीप चालक रहे हैं। उल्लेखित सीडब्ल्यूजेसी की चर्चा करते हुए उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि 14 मार्च 2024 को तत्कालीन बीडीओ रवि जी ने हमारे रिट यचिका में काउंटर शपथ पत्र दाखिल किया। इसके बाद माननीय उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह के ओरल ऑर्डर दिनांक 9 अप्रैल 2024 के तहत 4 से 5 सप्ताह के अंदर जवाब मां...