पलामू, फरवरी 11 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। सोमवार को प्रखंड सभागार में आयोजित विश्रामपुर पंचायत समिति की बैठक के दौरान 15वें वित्त के लंबित भुगतान कराने की बात सुनते ही बीडीओ के बैठक के बीच में ही उठकर चले जाने से पंसस भड़क उठे। नाराज पंचायत समिति सदस्यों ने जमकर आक्रोश जताया। प्रमुख रम्भा देवी व उप प्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है। बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि जो सदस्य पहले योजना ले लिए हैं। वहीं पुनः योजना लेने के लिए दबाव बना रहे थे। जबकि राशि पर सभी सदस्यों का समान अधिकार है। जहां तक लंबित भुगतान की बातें हैं उसे जांचकर दो दिन के भीतर भुगतान करा दिया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख ने बताया कि 15वें वित्त की राशि से ली गयी योजनाओं में भुगतान लंबित है। लंबित भुगत...