चतरा, फरवरी 6 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड कार्यालय में अफरा तरफ़ी उस समय मच गई। जब प्रमुख सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यालय के समीप धरना पर बैठ गए। बताया गया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के मनमानी रवैया से जनप्रतिनिधि काफी परेशान है। 15 वीं वित्त आयोग मद की योजना पूर्ण होने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। वैसे में लाभुक परेशान है। भुगतान को लेकर प्रमुख कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। इधर प्रमुख अनीता यादव व जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से बार-बार राशि भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। परंतु भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि मनरेगा योजना में भी भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे मजदूर भी परेशान है। इतना ही नहीं प्रखंड एवं अंचल कर्मी 12:00 बजे के पहले कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। वैसे में ग्रामीणों का कार्य सही समय पर नहीं हो प...